टोक्यो:बार्सिलोना क्लब ने इस मैच में अपने पूर्व स्टार और स्पेन के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता का भी सामना किया, जो विसेल कोबे क्लब से जुड़ चुके हैं.
बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी डेविड विला और सर्जी सैम्पर भी इस मैच में खेल रहे थे, लेकिन वे इनिएस्ता जितना प्रभाव नहीं छोड़ पाए.
बार्सिलोना के पूर्व स्टार आंद्रेस इनिएस्ता दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा. लेकिन दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने अपने अनुभव का पूरा फायदा लेते हुए दो गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया.
गोल दागने के बाद कार्लेस पेरेज बार्सिलोना के लिए ये दोनों गोल कार्लेस पेरेज ने दागे. पेरेज ने 59वें और 86वें मिनट में ये गोल किए.