दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

La Liga: बार्सिलोना ने रियल बेतिस को दी शिकस्त - Or Iglesia

बार्सिलोना की जीत के लिए लियोनेल मेसी और मचाडो तिरिकानाओ ने गोल किए. इसके अलावा रियल बेतिस के विक्टर रुइज ने एक आत्मघाती गोल भी किया.

बार्सिलोना
बार्सिलोना

By

Published : Feb 9, 2021, 7:00 AM IST

मैड्रिड: बार्सिलोना ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ला लीगा में खेले गए मुकाबले में मेजबान रियल बेतिस को 3-2 से हरा दिया.

रविवार को खेले गए इस मैच में बार्सिलोना के लिए लियोनेल मेसी ने 59वें, विक्टर रुइज ने 68वें मिनट में आत्मघाती गोल और मचाडो तिरिकानाओ ने 87वें मिनट में गोल किया. सब्स्टीट्यूट मेसी ने मैदान पर कदम रखने के तीन मिनट बाद ही गोल दाग दिया.

ISL-7 : रोमांचक मुकाबले में गोवा ने मुम्बई से खेला 3-3 से ड्रॉ

रियल बेतिस की ओर इग्लेसिया ने 38वें और रुइज ने 75वें मिनट में गोल दागे.

इस जीत के बाद बार्सिलोना 21 मैचों में 43 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वह एटलेटिको मैड्रिड से सात अंक आगे है जबकि उसके पास अभी दो मैच बचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details