मैड्रिड: बार्सिलोना ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ला लीगा में खेले गए मुकाबले में मेजबान रियल बेतिस को 3-2 से हरा दिया.
रविवार को खेले गए इस मैच में बार्सिलोना के लिए लियोनेल मेसी ने 59वें, विक्टर रुइज ने 68वें मिनट में आत्मघाती गोल और मचाडो तिरिकानाओ ने 87वें मिनट में गोल किया. सब्स्टीट्यूट मेसी ने मैदान पर कदम रखने के तीन मिनट बाद ही गोल दाग दिया.