हैदराबाद : दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरी बार कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव होने के कारण लियोनल मेसी की बार्सिलोना के खिलाफ बुधवार को हुए मैच को खेलने से चूक गए. बार्सिलोना ने जुवेंतस को इस मैच में 2-0 से हराया.
ओसमैन डेम्बेले ने 14 वें मिनट में मैच का शुरुआती गोल किया, जिससे बार्सिलोना ने बढ़त बना ली. पहले हाफ में अधिक गोल नहीं हुए क्योंकि दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी.
लियोनेल मेसी ने इंजरी टाइम के दौरान पेनल्टी को गोल में बदलकर बार्सिलोना की बढ़त को 2-0 कर दिया है और टीम मैच जीतने में कामयाब रही. यूएफा नियमों के तहत पांच बार के बैलन डी ओर विजेता को ट्यूरिन में बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले मैच से 24 घंटे पहले कोविड टेस्ट में नेगेटिव आने की जरूरत है. आपको बता दें कि 9 दिसंबर को कैंप नोउ में दोबारा ये दोनों टीमें भिड़ेंगी.
मेसी के साथ जारी विवाद के बीच बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ बार्टोमू ने दिया इस्तीफा
बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा, "ये हमारा सर्वश्रेष्ठ खेल था." ये एक महत्वपूर्ण यूरोपीय पक्ष के खिलाफ एक बड़ी जीत है. मैं इस मैच में टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन से बहुत खुश हूं, ये एक शानदार जीत है."