दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एफसी बार्सिलोना क्लब के स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमैन चोटिल - एंटोनी ग्रिजमैन

ग्रिजमैन को शनिवार को रियल विलाडोलिड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में थाई में चोट लग गई थी. बार्सिलोना ने इस मैच को 1-0 से जीता था.

Antoine Griezmann
Antoine Griezmann

By

Published : Jul 12, 2020, 8:35 PM IST

बार्सिलोना: स्पेनिश लीग ला लीगा क्लब एफसी बार्सिलोना के स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमैन चोटिल होने के कारण टीम के अंतिम दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

एंटोनी ग्रिजमैन

ग्रिजमैन को शनिवार को रियल विलाडोलिड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में थाई में चोट लग गई थी. बार्सिलोना ने इस मैच को 1-0 से जीता था.

बार्सिलोना क्लब ने ट्विटर पर कहा, "आज सुबह किए टेस्ट से पता चला है कि एंटोनी ग्रीजमैन की दाहिने पैर में मांसपेशियों में चोट है. वह टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं और आगे उनकी उपलब्धता उनके चोट की स्थिति पर निर्भर करेगी."

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के स्टार खिलाड़ी अब तीन सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे. इस दौरान वह गुरुवार को ओसासुना के खिलाफ होने वाले घरेलू मुकाबले और फिर अगले रविवार को अल्वेस के खिलाफ घर से बाहर होने वाले मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे.

रियल विलाडोलिड के खिलाफ 1-0 की जीत के बाद भी बार्सिलोना की टीम खिताब की दौड़ में बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details