बार्सिलोना : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से अलग होने की खबरों के बीच स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने फैसला किया था कि वो प्लान्ड कोरोनावायरस टेस्ट के लिए क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड पर नहीं जाएंगे और क्लब के प्री सीजन के लिए आगे के सभी सत्रों से अनुपस्थित रहे थे. लेकिन क्लब के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर मेसी सोमवार को आखिरकार शाम के सत्र में हिस्सा लेने के लिए जोन गेमपर ट्रेनिंग ग्राउंड में दिखाई दिए. आपको बता दें कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण मेसी कुछ दिन तक अकेले ट्रेनिंग करते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद वो अपने टीम के साथियों के साथ फिर से जुड़ेंगे. वो दूसरा कोरोना वायरस परीक्षण होने के बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे.
इससे पहले स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से अलग होने की खबरों के बीच स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कहा था कि वह अपना करार खत्म होने तक बार्सिलोना में ही बने रहेंगे. उनका करार 2021 में समाप्त हो रहा है. मेसी ने पिछले सप्ताह ही एफसी बार्सिलोना से कहा था कि वो क्लब छोड़ना चाहते हैं. लेकिन मेसी और बार्सिलोना के बीच अनुबंध की शर्तों को लेकर विवाद चल रहा था और इसके बाद करिश्माई फुटबॉलर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो एफसी बार्सिलोना क्लब में बने रहेंगे.