दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

La Liga: मेसी के दो गोल से बार्सिलोना ने बेटिस को हराया - Cadiz

ला लीगा के मुकाबले में रियल बेटिस को 5-2 से हरा बार्सिलोना जीत की पटरी पर लौट आई है. दूसरे हाफ में मैदान पर आए लियोनल मेसी ने टीम के लिए दो गोल किए.

लियोनल मेसी
लियोनल मेसी

By

Published : Nov 8, 2020, 2:35 PM IST

बार्सीलोना: सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में उतरे स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे रियल बेटिस को 5-2 से हराकर चार मैचों के बाद जीत दर्ज की.

मैच के दौरान बार्सिलोना के उभरते हुए खिलाड़ी अंसू फाती हालांकि चोटिल हो गए.

बार्सिलोना ने पहले हाफ में मेसी को आराम दिया था क्योंकि इस स्टार खिलाड़ी ने महसूस किया कि बुधवार को चैंपियन्स लीग में डाइनेमो कीव के खिलाफ 2-1 की जीत के बाद उन्हें उबरने के लिए अधिक समय की जरूरत है. एक साल से भी अधिक समय में सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में ये मेसी का पहला लीग मैच था.

लियोनल मेसी

इस बीच जाओ फेलिक्स के दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने केडीज के खिलाफ 4-0 की एकतरफा जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई.

बार्सिलोना की टीम अभी आठवें स्थान पर चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details