बार्सिलोना: लुइस सुआरेज द्वारा दूसरे हाफ में किए गए दो गोल के दम पर स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एफ के मैच में इटली के क्लब इंटर मिलान को 2-1 से हरा दिया. बॉरूसिया डॉर्टमंड और बार्सिलोना के अब दो मैचों के बाद चार-चार अंक हो गए हैं.
मेहमान टीम ने हालांकि शुरू से अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश की और दूसरे मिनट में ही लौटारो मार्टिनेज ने गोल कर इंटर मिलान को एक गोल से आगे कर दिया. ये इंटर मिलान का कैम्प नाउ में तकरीबन आधी शताब्दी बाद पहला गोल था.
15वें मिनट में एंटोनियो ग्रीजमैन ने हैडर की मदद से गोल कर बार्सिलोना को बराबरी पर लाने की कोशिश की लेकिन गोल नहीं हो सका.
पहले हाफ का अंत इंटर मिलान ने 1-0 के साथ किया.
इसके अलावा वालेंसिया में खेले गए ग्रुप-एच मैच में हाकिम जियेच के शानदार गोल की मदद से अजाक्स की टीम ने वालेंसिया फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराया.