दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

LA-LIGA :  बार्सिलोना ने गटाफे एफसी पर 2-0 से दर्ज की शानदार जीत - football news

ला-लीगा के सातवें दौर के मैच में बार्सिलोना ने गटाफे को 2-0 से मात दी है. इस जीत के साथ  बार्सिलोना की टीम 13 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है

barca

By

Published : Sep 29, 2019, 5:43 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:52 AM IST

मेड्रिड :करिश्माई फारवर्ड लियोनेल मेसी के बिना खेल रही मौजूदा चैम्पियन एफसी बार्सिलोना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेनिश लीग (ला-लीगा) के सातवें दौर के मैच में गटाफे को 2-0 से हराया.

मेसी पिछले लीग मैच में विल्लारियल के खिलाफ चोटिल हो गए थे, जिस कारण से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.

इस जीत के बाद बार्सिलोना की टीम 13 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है जबकि गटाफे सात अंकों के साथ 11वें स्थान पर खिसक गई है.

गटाफे के खिलाफ मुकाबले का पहला हाफ बार्सिलोना के नाम रहा और उसने लगातार अटैक किए. 41वें मिनट में स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने अपने गोलकीपर मार्क आंद्रे टेर स्टेगन के लंबे पास पर बेहतरीन गोल करते हुए बार्सिलोना को बढ़त दिला दी.

टीम बार्सिलोना

दूसरे हाफ की शुरुआत भी बार्सिलोना के लिए शानदार रही. 49वें मिनट में जूनियर फिरपो ने मौके का फायदा उठाया और गोल करते हुए मेहमान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया जो अंत तक कायम रही.

मैच के 82वें मिनट में बार्सिलोना के डिफेंडर क्लेमेंट लेंग्ले को रेड कार्ड मिला, लेकिन मेजबान टीम इसका कुछ खास लाभ नहीं उठा पाई.

ये भी पढ़े- प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर सिटी ने एवर्टन को 3-1 से मात दी

एक अन्य रोमांचक मैच रियल मेड्रिड ने चिर-प्रतिद्वंद्वी एटलेटिको मेड्रिड से गोल रहित ड्रॉ खेला. सातवें दौर के इस मैच में दोनों टीम की ओर से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया.

हालांकि, मेड्रिड डर्बी में गोल करने का मौका दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिला.

रियल 15 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम है जबकि एटलेटिको 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है. एटलेटिको और बार्सिलोना में केवल एक अंक का अंतर है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details