ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेसी के दो गोल से बार्सिलोना ने बिलबाओ को हराया - ला लिगा

एटलेटिको ला लिगा तालिका में शीर्ष पर है लेकिन कोपा डेल रे प्रतियोगिता में वह तीसरी श्रेणी की टीम कोर्नेलो से 1-0 से हारकर बाहर हो गया. इसका मतलब है कि एटलेटिको को अब ला लिगा के खिताब पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना होगा.

Lionel Messi
Lionel Messi
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:06 AM IST

बार्सिलोना: लियोनेल मेसी के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एथलेटिक बिलबाओ को 3-2 से हराया जबकि एटलेटिको मैड्रिड को तीसरी श्रेणी की टीम ने एक अन्य प्रतियोगिता कोपा डेल रे से बाहर का रास्ता दिखाया.

बिलबाओ को इनाकी विलियम्स ने तीसरे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी. बार्सिलोना की तरफ से किशोर खिलाड़ी पेड्रो गोंजालेज ने 14वें मिनट में बराबरी का गोल किया.

इसके बाद मेसी ने 38वें और 62वें मिनट में गोल दागकर बार्सिलोना को अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचाया. बार्सिलोना के 17 मैचों में 31 अंक हो गये हैं.

विंडीज की असल क्षमता के साथ न्याय नहीं करती टी20 रैंकिंग : पूरन

एटलेटिको ला लिगा तालिका में शीर्ष पर है लेकिन कोपा डेल रे प्रतियोगिता में वह तीसरी श्रेणी की टीम कोर्नेलो से 1-0 से हारकर बाहर हो गया. इसका मतलब है कि एटलेटिको को अब ला लिगा के खिताब पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना होगा.

एटलेटिको ला लिगा में अभी 15 मैचों में 38 अंक लेकर शीर्ष पर है.उसके बाद रीयाल मैड्रिड (17 मैचों में 36) और बार्सिलोना का नंबर आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details