बार्सिलोना: लियोनेल मेसी के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एथलेटिक बिलबाओ को 3-2 से हराया जबकि एटलेटिको मैड्रिड को तीसरी श्रेणी की टीम ने एक अन्य प्रतियोगिता कोपा डेल रे से बाहर का रास्ता दिखाया.
बिलबाओ को इनाकी विलियम्स ने तीसरे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी. बार्सिलोना की तरफ से किशोर खिलाड़ी पेड्रो गोंजालेज ने 14वें मिनट में बराबरी का गोल किया.
इसके बाद मेसी ने 38वें और 62वें मिनट में गोल दागकर बार्सिलोना को अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचाया. बार्सिलोना के 17 मैचों में 31 अंक हो गये हैं.