मेड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा की टीम रियल मेड्रिड और बार्सिलोना के खिलाड़ियों का बुधवार को कोरोनावायरस टेस्ट हुआ.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, करीम बेंजिमा, एडन हेजार्ड, नाको फर्नांडीज, जेम्स रोड्रिग्वेज, गैरेथ बेल, मार्सेलो और दानी कारवाल जैसे रियल मेड्रिड के खिलाड़ियों ने मंगलवार को वाल्डेबेबास स्थित क्लब के प्रशिक्षण परिसर में टेस्ट के लिए क्लब को रिपोर्ट किया.
वहीं, सर्जी रॉबटरे, इवान रैकिटिक, आर्टुरो विडाल, एंटोनियो ग्रीजमैन, क्लेमेंट लेंगलेट, रिक्की पुइग, जेरार्ड पिक, लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज जैसे बार्सिलोना के दिग्गजों ने क्लब के प्रशिक्षण परिसर में कोच क्विक सेटियन को रिपोर्ट किया.
बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी और फ्रांस के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एंटोइन ग्रिजमान उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो बुधवार को सुबह अपनी कारों में एक एक करके क्लब के ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचते दिखे.
कोरोनावायरस की जांच का परिणाम आमतौर पर 48 घंटों के अंदर आता है. ये परीक्षण लीग के कड़े चिकित्सीय नियमों का हिस्सा हैं जिनका टीमों को ट्रेनिंग पर लौटने से पहले पालन करना अनिवार्य होगा.