दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना के कोच कोमैन को मैसी से नए अनुबंध का भरोसा - लियोनल मेसी फुटबॉल न्यूज

एफसी बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा, "ये क्लब और ला लीगा के लिए जरूरी है कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यहां बना रहे और सभी लोग इसकी कोशिश कर रहे हैं."

Barca coach Koeman 'confident' of Messi signing new contract
Barca coach Koeman 'confident' of Messi signing new contract

By

Published : Jul 10, 2021, 11:00 AM IST

मैड्रिड:एफसी बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें भरोसा है कि लियोनल मैसी क्लब के साथ नया करार करेंगे.

अर्जेटीना के खिलाड़ी मैसी का बार्सिलोना के साथ करार जून के अंत में समाप्त हुआ था और अब तक उन्होंने नए करार पर हस्ताक्षर नहीं किया है.

सामाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना के अध्यक्ष जोआन लापोर्ता मैसी और उनके प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे हैं.

कोमैन ने कहा, "उस समय चिंता होना जायज है जब चीजें सही नहीं चल रही हो लेकिन मुझे अध्यक्ष पर भरोसा है कि वो सब सही कर देंगे."

ये भी पढ़ें- दर्शकों को अनुमति न मिलने पर टोक्यो ओलंपिक 2020 ने माफी मांगी

उन्होंने कहा, "ये क्लब और ला लीगा के लिए जरूरी है कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यहां बना रहे और सभी लोग इसकी कोशिश कर रहे हैं. लापोर्ता ने मुझे संयम रखने के लिए कहा है और हमें विश्वास है कि मैसी आने वाले कुछ वर्षो तक हमारे लिए उपलब्ध होंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details