बेंगलुरू: मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी गुरुवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अपने घरेलू मैच में 'आउट ऑफ फॉर्म' जमशेदपुर एफसी का सामना करेगा.
बेंगलुरू की टीम अपने पिछले मैच में एफसी गोवा को 2-1 से हराकर इस मैच में पहुंची है और यहां भी जमशेदपुर के खिलाफ उसकी जीत की संभावना ज्यादा है. जमशेदपुर की टीम पिछले पांच मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाई है.
ISL-6 : घर में जमशेदपुर की चुनौती का सामना करेगा बेंगलुरू - इंडियन सुपर लीग
इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में जमशेदपुर एफसी का सामना बेंगलुरू एफसी से होगा. बेंगलुरू 11 मैचों में 19 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. जबकि जमशेदपुर एफसी 10 मैचों में 13 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.
INDIAN SUPER LEAGUE
ये भी पढ़े- चीन में फीफा क्लब विश्व कप 2021 व एशियाई कप 2023 के तैयारी शुरू
बेंगलुरू के गोलकीपिंग कोच जेवियर पीनिलोस ने कहा, "सुनील छेत्री हमारे टॉप स्कोरर हैं. हम मौके तो बना रहे हैं, लेकिन दूसरी छोर से अन्य खिलाड़ियों को भी गोल करना चाहिए. आक्रमण पंक्ति के खिलाड़ी गोल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि वे अगले मैचों में गोल करने में हमारी मदद करेंगे. हम बेहतर खेल रहे हैं और कई मौके बना रहे हैं."