कोलकाता: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत का ड्रॉ खेलना दुखद है और टीम मुकाबले के दौरान की गई गलतियों से सीख लेगी.
आपको बता दें कि भारत ने मंगलवार रात फीफा विश्व कप क्वालीफायर के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया और 1-1 से ड्रॉ खेला.
बांग्लादेश की टीम मौजूदा फीफा रैंकिंग में 187वें स्थान पर काबिज है, जबकि भारत 104वें पायदान पर मौजूद है. भूटिया ने मीडिया से कहा, 'मैं मैच नहीं देख पाया, इसलिए मुकाबले पर कोई कमेंट नहीं करूंगा, लेकिन ये दुखद है.'
बांग्लादेश से ड्रा खेलने के बाद भारतीय टीम फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ग्रुप-ई में दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. एशियाई चैम्पियन कतर के खिलाफ भारत ने पिछले मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला था.