दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बोउमोस पर प्रतिबंध बढ़ा, बेदिया को अतिरिक्त सजा नहीं - Edu Bedia

एआईएफएफ अनुशासन समिति ने मुंबई सिटी एफसी के खिलाड़ी ह्यूगो बोउमोस को 'मैच अधिकारियों का अपमान करने और बदनाम करने' का दोषी पाया है, जिस वजह से उन पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

बोउमोस
बोउमोस

By

Published : Feb 19, 2021, 4:03 PM IST

फातोर्दा (गोवा):मुंबई सिटी एफसी के खिलाड़ी ह्यूगो बोउमोस को अतिरिक्त दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) अनुशासन समिति ने उन पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

आईएसएल मुकाबले में एफसी गोवा के खिलाफ उनकी गम्भीर अनुशासनहीनता को लेकर यह फैसला लिया गया है. यह मैच 8 फरवरी को जीएमसी स्टेडियम बम्बोलिम में खेला गया था.

समिति ने बोउमोस को 'मैच अधिकारियों का अपमान करने और बदनाम करने' का दोषी पाया.

ISL-7 : कोलकाता डर्बी के 100वें साल में एटीकेएमबी का सामना ईस्ट बंगाल से

इस बीच, समिति ने दो अलग-अलग मामलों पर अपना फैसला भी सुनाया. एफसी गोवा के एडू बेदिया को चेन्नइयन एफसी के खिलाड़ी दीपक टंगरी के प्रति 'गलत व्यवहार' से संबंधित आरोपों से बरी कर दिया गया.

एफसी गोवा के कप्तान बेदिया के साथ सुनवाई के दौरान प्रस्तुत खिलाड़ी की प्रतिक्रिया और अन्य सभी साक्ष्यों से एआईएफएफ निकाय संतुष्ट था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details