दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईएसएल में रेफरियों के खराब स्तर से नाराज है एफएसडीएल - एफएसडीएल

आईएसएल के अधिकारियों ने महासंघ से दरख्वास्त की है कि इस मुद्दे का कोई अस्थायी समाधान निकाला जाए

ISL
ISL

By

Published : Dec 3, 2019, 8:15 PM IST

कोलकाता : रेफरिंग के गिरते स्तर के बाद इंडियन सुपर लीग ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से संपर्क किया है कि वो खराब रेफरिंग की समस्या का कोई अस्थायी समाधान निकाले और इसके लिए स्थायी समाधान भी ढूंढ़े ताकि खेल के स्तर को सुधारा जा सके. सूत्रों के मुताबिक, लीग का आयोजन करने वाली संस्था फुटबॉल स्पोटर्स डेवलेपमेंट लिमिटेड के अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय ब्रेक के दौरान नई दिल्ली में आईएएएफ के अधिकारियों से मिले थे.

आईएसएल एक मैच में रेफरींग करता एक रेफरी

सूत्रों के मुताबिक, "अधिकारियों ने महासंघ से गुजारिश की है कि इस मुद्दे पर कोई अस्थायी समाधान निकाला जाए और साथ ही रेफरी डेवलपमेंट प्रोग्राम को भी देखा जाए."

आईएसएल आयोजकों की ये चिंता लीग में हो रही खराब अंपारयरिग के कारण जागी हैं इस समस्या से क्लब, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और उनके प्रशंसकों को नुकसान हो रहा है.

कई प्रशिक्षकों ने इस संबंध में अपनी नाराजगी भी दर्ज कराई है.

आईएसएल पहले अंतर्राष्ट्रीय रेफरी भी लेकर आती थी. कुल रेफरियों में 40 फीसदी अंतर्राष्ट्रीय और 60 फीसदी भारतीय रेफरी हुआ करते थे, लेकिन यह ट्रेंड बदला है और चौथे सीजन से एआईएफएफ लीग में भारतीय रेफरी मुहैया करा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details