टोक्यो:कोरोना वायरस के कहर के बीच खेल ने वापस से अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन इसी बीच जिस तरह के परिणामों की उम्मीद जताई जा रही थी वो भी साफ देखने को मिला रहे हैं. जापान की फुटबॉल जे-लीग की फर्स्ट डिवीजन टीम के खिलाड़ी नगोया ग्रैम्पस और ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर मिशेल लैंगेरक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर लैंगेरक कोरोना पॉजिटिव पाए गए - corona virus news
फेडरेशन ने सरकार के साथ बातचीत करने के बाद हाल ही में ये फैसला लिया था कि 4 जुलाई से जे-लीग की शुरूआत की जाएगी. लेकिन इस केस के बाद फेडरेशन क्या फैसला लेती है ये 26 खिलाड़ियों के टेस्ट की रिपोर्ट के बाद ही बताया जाएगा.
Corona virus
लैंगेरक कोरोना से संक्रमित होने वाले क्लब के दूसरे खिलाड़ी हैं. जापान की एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले लैंगेरक में हालांकि किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आए थे.
हालांकि अब फेडरेशन इस पर क्या निर्णय लेती है ये 26 खिलाड़ियों की रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा.
Last Updated : Jun 8, 2020, 7:39 PM IST