दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्क मिलीगन ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को कहा अलविदा - फुटबॉल

ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल टीम के कप्तान मार्क मिलीगन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 80 मैच खेले हैं.

MARK MILLIGAN
MARK MILLIGAN

By

Published : Dec 9, 2019, 6:27 PM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के कप्तान मार्क मिलीगन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी.

उन्होंने अपने 14 साल के करियर को सौभाग्य बताया है. एक समाचार एजेंसी ने मार्क के हवाले से लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के लिए 2006, 2010, 2014 और 2018 विश्व कप में हिस्सा लेना और बीते कुछ वर्षो से टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है."

मार्क ने अपने देश के लिए 80 मैच खेले हैं और वे 2015 में एशिया कप चैम्पियनशिप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे.

मार्क मिलीगन

ये भी पढ़े- ISL-6: घर में अजेयक्रम जारी रखना चाहेगा जमशेदपुर एफसी

उन्होंने कहा, "ये हमेशा आसान राह नहीं रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना हमेशा से मुश्किल रहा है. लेकिन मुझे मौका दिया गया और ऑस्ट्रेलिया की इस स्वार्णिम पीढ़ी का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़ा तोहफा है जिसके लिए मैं आभारी रहूंगा."

उन्होंने कहा, "अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में मैंने कई शानदार प्रशिक्षकों के साथ काम किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details