दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई महान फुटबॉलर टिम केहिल ने लिया संन्यास - टिम केहिल

ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल खिलाड़ी टिम केहिल ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. टिम इंडियन सुपर लीग के क्लब जमशेदपुर एफसी, एवर्टन, मिलवॉल, न्यूयॉर्क रेड बुल्स जैसे क्लबों से खेल चुके हैं.

टिम केहिल

By

Published : Mar 29, 2019, 4:26 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी टिम केहिल ने आधिकारिक तौर पर फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. केहिल ने पिछले साल नवंबर में घोषणा ये की थी कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेलेंगे. वो इंडियन सुपर लीग के क्लब जमशेदपुर एफसी से जुड़े थे, लेकिन उन्होंने कहा कि अब वो टीम के साथ अपने करार को नहीं बढ़ाएंगे.

टिम केहिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 39 वर्षीय केहिल चार फीफा विश्व कप खेल चुके हैं और अब टीवी में एक विशेषज्ञ के रूप में काम करना चाहते हैं.

केहिल ने कहा,"अब मैं फुटबॉल के लिए काफी उम्रदराज हो चुका हूं. मैंने भारत में बेहतरीन छह महीने गुजारे, लेकिन अब मेरी टीवी में दिलचस्पी है, मैं अपना ए लाइसेंस शुरू करने वाला हूं और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं."

टिम केहिल

केहिल अपने शानदार करियर में एवर्टन, मिलवॉल, न्यूयॉर्क रेड बुल्स जैसे दिग्गज क्लबों से खेल चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 108 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें कुल 50 गोल दागे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details