मैड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल लीग एटलेटिको मैड्रिड के स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल वो खुद को आइसोलेट किए हुए हैं. क्लब ने इसकी जानकारी दी.
एटलेटिको मैड्रिड की टीम ने गुरुवार को प्री सीजन टेस्ट का आयोजन किया था, जिससे कोस्टा और उनके टीम साथी सेंटियागो एरियस को बाहर रखा गया था क्योंकि छुटटियों के दौरान वे पहले ही पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
एटलेटिको क्लब ने एक बयान में कहा, " 2020-21 सीजन को फिर से शुरू करने से पहले आज वांडा एटलेटिको डी मैड्रिड ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्स में टेस्ट किए गए थे. टीम ने उन खिलाड़ियों का टेस्ट नहीं किया, जिन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना है."
स्टार फुटबॉलर डिएगो कोस्टा
क्लब ने आगे कहा, "डिएगो कोस्टा और सेंटियागो एरियस, जो अपनी छुट्टियों के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे, वर्तमान में अलग-थलग हैं और उनके अंदर कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं."
क्लब शुक्रवार से आगामी सत्र के लिए प्रशिक्षण फिर से शुरू करेगी, हालांकि इस जोड़ी के अनिवार्य क्वरंटीन अवधि पूरा करने के बाद शिविर में शामिल होने की उम्मीद है.
स्पेनिश लीग ला लीगा का नया सीजन 12 सितंबर से शुरू होना है, हालांकि चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के अंतिम चरण में शामिल टीमों को छूट दी गई है. एटलेटिको को अपना पहला मुकाबला 27 सितंबर को ग्रांडा से खेलना है.
सीजन का पहला एल क्लैसिको 25 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा.