मैड्रिड: एटलेटिको मैड्रिड ने घरेलू मैदान पर जीत के इंतजार को खत्म करते हुए ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 से हराकर शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत की.
एटलेटिको की टीम इससे पहले तीन घरेलू मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी.
एएफसी चैंपियंस लीग का कार्यक्रम जारी, ग्रुप ई मैचों की मेजबानी करेगा एफसी गोवा
एटलेटिको की ओर से मार्कोस लोरेंटे और लुई सुआरेज ने गोल दागे जबकि बिलबाओ की ओर से इकेर मुनियेन ने गोल किया.
एटलेटिको के इस जीत से 26 मैचों में 62 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर मौजूद बार्सिलोना पर छह अंक की बढ़त बना ली है जिसके 56 अंक हैं.