दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

La Liga: एथलेटिक बिलबाओ को हराकर एटलेटिको मैड्रिड ने अपनी बढ़त मजबूत की - Louis Suarez

ला लीगा के मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड की ओर से मार्कोस लोरेंटे (45+2') और लुई सुआरेज (51' P) ने एक-एक गोल किया, वहीं एथलेटिक बिलबाओ के लिए इकलौता गोल इकेर मुनियेन (21') ने गोल किया.

एटलेटिको मैड्रिड
एटलेटिको मैड्रिड

By

Published : Mar 11, 2021, 3:48 PM IST

मैड्रिड: एटलेटिको मैड्रिड ने घरेलू मैदान पर जीत के इंतजार को खत्म करते हुए ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 से हराकर शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत की.

एटलेटिको की टीम इससे पहले तीन घरेलू मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी.

एएफसी चैंपियंस लीग का कार्यक्रम जारी, ग्रुप ई मैचों की मेजबानी करेगा एफसी गोवा

एटलेटिको की ओर से मार्कोस लोरेंटे और लुई सुआरेज ने गोल दागे जबकि बिलबाओ की ओर से इकेर मुनियेन ने गोल किया.

एटलेटिको के इस जीत से 26 मैचों में 62 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर मौजूद बार्सिलोना पर छह अंक की बढ़त बना ली है जिसके 56 अंक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details