दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एटलेटिको मैड्रिड ने जोआओ फेलिक्स को किया साइन, जानिए करार की रकम - Portugal

एटलेटिको मैड्रिड ने पुर्तगाल के 19 वर्षीय खिलाड़ी जोआओ फेलिक्स को 14.2 करोड़ डॉलर देकर बेनफिका से खरीद लिया है.

जोआओ फेलिक्स

By

Published : Jul 4, 2019, 2:49 PM IST

मेड्रिड:स्पेनिश लीग क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने स्ट्राइकर जोआओ फेलिक्स के ट्रांसफर सम्बंधी औपचारिकता पूरी कर ली है. क्लब ने कहा है कि उसने इस खिलाड़ी के बदले बेनफिका को 14.2 करोड़ डॉलर दिए हैं.

एटलेटिको ने पुर्तगाल के इस खिलाड़ी के लिए निर्धारित 12 करोड़ डॉलर के बाई-आउट क्लाउज से भी अधिक राशि अदा की है क्योंकि क्लब एक बार में इतनी राशि नहीं दे सकता.

जोआओ फेलिक्स

क्लब ने 19 साल के इस खिलाड़ी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मैड्रिड के प्राडो म्यूजियम में खड़े हैं. बेनफिका ने भी बुधवार को फेलिक्स के स्थानांतरण की पुष्टि कर दी है.

क्लब ने फेलिक्स के साथ अगले सात सीजन के लिए करार किया है. वो सिर्फ शीर्ष स्तर पर एक साल के फुटबॉल के बाद मैड्रिड पहुंचे हैं.

15 साल की उम्र में बेनफिका यूथ सिस्टम में शामिल होने वाले फेलिक्स ने 43 आधिकारिक मैचों में कुल 20 गोल किए हैं. इसके अलावा उनके नाम 11 एसिस्ट भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details