लेगानेस: विटोलो द्वारा 71वें मिनट में किए गए इकलौते गोल के दम पर एटलेटिको मेड्रिड ने स्पेनिश लीग में लेगानेस को 1-0 से हरा दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिएगो सिमोने की टीम के लिए यह लीग में इस सीजन में दूसरे मैच में दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में गेटाफे को 1-0 से हराया था.
पहले हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई थीं. एटलेटिको मेड्रिड के अल्वारो मोराटा गोल करने के करीब जरूर आए थे, लेकिन तीसरे मिनट में उनका यह प्रयास गोल पोस्ट के बाहर चला गया था.
दूसरे हाफ में कुछ रोमांच आया. 50वें मिनट में जोआओ फेलिक्स ने गोल करने का शानदार मौका खो दिया. 12 यार्ड की दूरी से वह खाली पड़े गोल में गेंद को नहीं डाल पाए.
आखिरकार विटोलो ने 71वें मिनट में गेंद को नेट में डाल अपनी टीम का खाता खोला। उनका यह गोल विजयी गोल साबित हुआ.