दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एटलेटिको ने जिंदा रखी खिताबी उम्मीद, वालेंसिया को 3-2 से हराया - football

एटलेटिको मेड्रिड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एंजेलो कोरेया के अंत में किए गए गोल के दम पर वालेंसिया को 3-2 से हरा अपनी खिताबी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

एटलेटिको मेड्रिड

By

Published : Apr 25, 2019, 7:15 PM IST

मेड्रिड :वालेंसिया ने दो बार पिछड़ने के बाद बराबरी की लेकिन एंजेल का 81वें मिनट में किया गया गोल एटलेटिको को जीत दिला ले गया. मेजबान टीम ने आठवें मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली थी. एटेलिटको के लिए पहला गोल अल्वारो मोराटो ने वालेंसिया के डिफेंडर गोनसालो गुएडेस की गलती का फायदा उठाते हुए किया.

वालेंसिया ने हार नहीं मानी और 36वें मिनट में केविन गामेइरो के खूबसूरत गोल के दम पर बराबरी की. सांटी मिना के पास गेंद आई. उन्होंने अपने बेहतरीन कौशल के दम पर डिफेंड डिएगो गोडिन को छकाते हुए केविन के गेंद दी जिन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की.

एटलेटिको मेड्रिड बनाम वालेंसिया

पहले हाफ का अंत 1-1 की बराबरी पर हुआ. दूसरे हाफ में 49वें मिनट में एंटोनियो ग्रीजमैन ने थॉमस लेमार के पास की मदद से एटलेटिको को एक बार फिर आगे कर दिया. वालेंसिया की किस्मत ने उसका साथ दिया. 77वें मिनट में साउल निगुएज के हाथ में गेंद लगने के कारण वालेंसिया को पेनाल्टी मिली. इस मौके का डानी पारेजो ने भरपूर फायदा उठाते हुए अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया.

यह भी पढ़ें- मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर युनाइटेड को हराया, EPL में हुई नंबर-1

61वें मिनट में मैदान पर आए एंजेल ने लंबे पास को गोल में बदल कर एटलेटिको के लिए तीसरा गोल किया जो विजयी साबित हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details