मेड्रिड :स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने ला-लीगा फुटबॉल लीग के एक मैच में ओसासुना क्लब को 2-0 से हरा दिया. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात यहां खेले गए मुकाबले में एटलेटिको के लिए दोनों गोल दूसरे हाफ में आए.
एटलेटिको मेड्रिड ने 67वें मिनट में अपने टॉप स्कोरर एल्वारो मोराटा के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली.
LA-LIGA : एटलेटिको मेड्रिड ने ओसासुना को 2-0 से दी मात
ला-लीगा फुटबॉल लीग में एटलेटिको मेड्रिड ने ओसासुना क्लब को 2-0 से हरा दिया है. एटलेटिको मेड्रिड के लिए एल्वारो मोराटा और सौल निगुएज ने गोल दागे.
LALIGA
ये भी पढ़े- La Liga: कड़े मुकाबले में रियल सोसियादाद और बार्सिलोना ने 2-2 से खेला ड्रॉ
मेजबान टीम ने इसके आठ मिनट बाद ही सौल निगुएज के गोल के दम पर स्कोर को 2-0 तक पहुंचा दिया. निगुएज ने ये गोल 75वें मिनट में किया.
एटलेटिको मेड्रिड ने अपनी इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.