मेड्रिड: स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने लीग के 10वें दौर के मैच में एटलेटिक बिल्बाओ को 2-0 से मात दी. इस जीत के बाद एटलेटिको टीम तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसके कुल 19 अंक हैं. हालांकि, रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना ने एक-एक मैच कम खेला है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिल्बाओ इस हार के बाद 13 अंकों के साथ 10वें पायदान पर खिसक गई है. बिल्बाओ की टीम पांच मुकाबलों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है.