दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्पेनिश लीग: बिल्बाओ को मात देकर दूसरे पायदान पर पहुंची एटलेटिको - एफसी बार्सिलोना

एटलेटिको मेड्रिड ने एटलेटिक बिल्बाओ को 2-0 से हराया. बिल्बाओ इस हार के बाद 13 अंकों के साथ 10वें पायदान पर खिसक गई है.

एटलेटिको मेड्रिड के खिलाड़ी

By

Published : Oct 27, 2019, 3:14 PM IST

मेड्रिड: स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने लीग के 10वें दौर के मैच में एटलेटिक बिल्बाओ को 2-0 से मात दी. इस जीत के बाद एटलेटिको टीम तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसके कुल 19 अंक हैं. हालांकि, रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना ने एक-एक मैच कम खेला है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिल्बाओ इस हार के बाद 13 अंकों के साथ 10वें पायदान पर खिसक गई है. बिल्बाओ की टीम पांच मुकाबलों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है.

एटलेटिको मेड्रिड के खिलाड़ी

मैच में बिल्बाओ ने अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखा, लेकिन उसे गोल करने में कामयाबी नहीं मिली.

मेड्रिड ने 28वें मिनट में शानदार मूव बनाया और साउल निगुऐज ने गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिला दी.

दूसरा हाफ में मेजबान टीम के लिए दमदार रहा. फॉर्म में चल रहे स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा ने 64वें मिनट में गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details