दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Italian Cup: नपोली को हराकर अटलांटा फाइनल में, युवेंटस से होगा मुकाबला - Hirving Lozano

इटालियन फुटबॉल कप का फाइनल 19 मई को अटलांटा और युवेंटस के बीच खेला जाएगा.

अटलांटा
अटलांटा

By

Published : Feb 11, 2021, 3:43 PM IST

बरगामो: गत चैम्पियन नपोली को 3-1 से हराकर अटलांटा ने इटालियन फुटबॉल कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना युवेंटस से होगा.

अटलांटा के लिए माटेओ पेसिना ने दो और डुवान जापाटा ने एक गोल किया. नपोली के लिए एकमात्र गोल हिरविंग लोजानो ने दागा. इसका फाइनल 19 मई को खेला जाएगा.

कोपा डेल रे : सेमीफाइनल के पहले चरण में सेविया ने बार्सिलोना को 2-0 से हराया

युवेंटस की नजरें रिकॉर्ड 14वें इटालियन कप खिताब पर है. युवेंटस ने इंटर मिलान को औसत के आधार पर 2-1 से हराकर 20वीं बार फाइनल में प्रवेश किया.

वहीं अटलांटा ने 1963 से कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन 2019 में फाइनल में पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details