दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एटीके मोहन बागान ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 3-2 से हराया - एटीकेएमबी

वी पी सुहेर ने हालांकि दूसरे मिनट में ही नॉर्थईस्ट को बढ़त दिलाकर फेरांडो की पेशानी पर बल ला दिये थे. लिस्टन कोलासो ने 45वें मिनट में मोहन बागान को बराबरी दिलायी जबकि बोमोस ने 53वें और 76वें मिनट में गोल किये. नॉर्थईस्ट के लिये मशूर शरीफ ने 87वें मिनट में दूसरा गोल दागा.

ATK Mohan Bagan defeated Northeast United 3-2
ATK Mohan Bagan defeated Northeast United 3-2

By

Published : Dec 22, 2021, 2:08 PM IST

मडगांव: ह्यूगो बोमोस के दो गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को यहां नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को 3-2 से हराकर जीत की राह पकड़ी.

इस तरह से जुआन फेरांडो ने कोच पद संभालते ही मोहन बागान को जीत दिलायी. फेरांडो ने एफसी गोवा को छोड़कर इस सप्ताह के शुरू में मोहन बागान के मुख्य कोच का पद संभाला था.

वी पी सुहेर ने हालांकि दूसरे मिनट में ही नॉर्थईस्ट को बढ़त दिलाकर फेरांडो की पेशानी पर बल ला दिये थे. लिस्टन कोलासो ने 45वें मिनट में मोहन बागान को बराबरी दिलायी जबकि बोमोस ने 53वें और 76वें मिनट में गोल किये. नॉर्थईस्ट के लिये मशूर शरीफ ने 87वें मिनट में दूसरा गोल दागा.

ये भी पढ़ें- भारत में महिला एशियाई कप के मैचों के दौरान बैनर लगाए जाएंगे

एटीके मोहन बागान की पिछले चार मैचों में यह पहली जीत है. उसके सात मैचों में 11 अंक हो गये हैं और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. नॉर्थईस्ट आठ मैचों में सात अंक लेकर नौवें स्थान पर है.

बता दें कि इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र का दूसरा चरण 10 जनवरी से शुरू होगा और 55 दिनों तक चलेगा. टूर्नामेंट के आयोजकों फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) ने मंगलवार को इस कार्यक्रम की घोषणा की.

गत चैंपियन मुंबई सिटी एफसी फिलहाल लीग में शीर्ष पर है लेकिन जमशेदपुर एफसी और हैदराबाद एफसी से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है. दो टीमें दो बार के विजेता चेन्नईयिन एफसी भी लय में है और पिछले सत्र के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़कर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेताब हैं.

लीग का पहला चरण 30 दिसंबर को चेन्नईयिन एफसी और बेंगलुरू एफसी के मैच के साथ समाप्त होगा.

शीर्ष की चार टीमों और तालिका में निचले पायदान पर काबिज टीमों के बीच सिर्फ आठ अंक का फसला है. ऐसे में सभी टीमों के पास आगे बढ़ने का मौका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details