डुरंड कप में एटीके ने इंडियन नेवी को ड्रॉ पर रोका - indian navy
डुरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के एक मैच में सोमवार को एटीके ने इंडियन नेवी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.
कोलकाता : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में दो बार खिताब जीतने वाली एटीके ने डुरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में सोमवार को इंडियन नेवी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. इंडियन नेवी के लिए हरिकृष्णा ने 19वें मिनट में गोल दागा और पहले हाफ की समाप्ति तक इंडियन नेवी 1-0 से आगे था.
दूसरे हाफ के 88वें मिनट में एटीके के कप्तान प्रबीर दास ने गोल कर टीम को 1-1 बराबरी पर ला दिया.
एटीके को अपना अगला मैच आठ अगस्त को मोहन बागान के साथ, जबकि इंडियन नेवी को 10 अगस्त को मोहम्मद स्पोर्टिग क्लब के खिलाफ खेलना है.