लंदन : फुटबॉल क्लब एस्टन विला ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (आईपीएल) में न्यूकैसल युनाइटेड को 2-0 से मात दे लीग में लगातार तीन मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ दिया.
इस मैच में कोनोर हाउरिहाने ने फ्री किक को गोल में तब्दील कर विला को बढ़त दिलाई और इसके बाद उन्होंने अनवर अल गाजी के गोल करने का मौका बनाया.
EPL : एस्टन विला ने न्यूकैसल को 2-0 से हराया - इंग्लिश प्रीमियर लीग
इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में एस्टन विला ने न्यूकैसल युनाइटेड को 2-0 से हराकर अंक तालिका में 15वां स्थान हासिल किया है.
epl
ये भी पढ़े- 26/11 के पीड़ितों को विराट समेत कई क्रिकेटर्स ने दी श्रद्धांजलि
ये दोनों गोल पहले हाफ में हुए. कोनोर ने 32वें मिनट में गोल किया तो वहीं अल गाजी ने 36वें मिनट में कोनोर की मदद से गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया.
दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं.
इस जीत ने विला को अंकतालिका में 15वें स्थान पर पहुंचा दिया है. न्यूकैसल 14वें स्थान पर ही काबिज है.