दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL : एस्टन विला ने फुल्हम को 3-0 से हराया - Jack Grealish

फुल्हम के खिलाफ ईपीएल के मुकाबले में जैक ग्रेलिश, कोनोर हॉरिहेन और तिरोने मिंग्स ने गोल कर अपनी टीम एस्टन विला को एकतरफा जीत दिलाई.

एस्टन विला
एस्टन विला

By

Published : Sep 29, 2020, 6:25 PM IST

लंदन: एस्टन विला ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2020-2021 सीजन मुकाबले में फुल्हम को 3-0 से हरा दिया. सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में मिली जीत के बाद विला की टीम पिछले आठ मैचों से अजेय चल रही है, जिसमें पिछले सीजन में मिली छह जीत भी शामिल है.

एस्टन विला के लिए जैक ग्रेलिश ने चौथे, कोनोर हॉरिहेन ने 15वें और तिरोने मिंग्स ने 48वें मिनट में गोल किए. मिडफील्डर हॉरिहेन का लीग में 17 मैचों के बाद से ये पहला गोल है.

इस हार के बाद फुल्हम की टीम अपने शुरुआती तीन मैचों में 10 गोल खा चुकी है. वहीं, एस्टन विला की टीम घर से बाहर पिछले 27 मैचों के बाद पहली बार क्लीन शीट हासिल करने में सफल रही है.

इस जीत के बाद एस्टन विला की टीम दो मैचों में छह अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है जबकि फुल्हम की तीन मैचों में ये लगातार तीसरी हार है.

एस्टन विला

ईपीएल के अन्य मुकाबले में मौजूदा चैंपियन लिवरपूल ने एनफिल्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आर्सेनल को 3-1 से हरा दिया. इस मुकाबले में लिवरपूल के लिए सादियो माने, रोबर्टसन और डियोगो जोटा ने गोल किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details