बर्मिघम: सादियो माने के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में एस्टन विला को 2-1 से हरा दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महमूद हसन ने 21वें मिनट में ही गोल दागकर विला को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी. मेजबान टीम ने इस बढ़त को दूसरे हाफ के 87वें मिनट तक क कामय रखा.
हालांकि 87वें मिनट में एंडी रोबर्टसन की गोल की मदद से लिवरपूल ने मैच में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.
मैच के दौरान लिवरपूल और एस्टन विला के खिलाड़ी रोबर्टसन ने यह गोल माने की मदद से किया. लिवरपूल की टीम इस ड्रॉ से संतुष्ट नहीं थी और उसने मैच समाप्ति से दो मिनट पहले ही माने के गोल की मदद से 2-1 से जीत अपने नाम कर ली.
लिवरपूल की टीम अब अगले सप्ताह मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी की मेजबानी करेगी.