दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियाई पेले के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय फुटबॉलर पी कन्नन का निधन

एशियाई पेले के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय फुटबॉलर पी कन्नन का कोलकाता में निधन हो गया. कन्नन लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. कन्नन ने अपने करियर भारत के लिए कुल 14 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे.

एशियाई पेले

By

Published : Apr 28, 2019, 10:08 PM IST

हैदराबाद:पूर्व भारतीय फुटबॉलर पी कन्नन का लंबी बीमारी के बाद रविवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. वो 80 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.

आपको बता दें पूर्व फॉरवर्ड और एशीयाई पेले के नाम से मशहुर कन्नन ने भारत के लिए 14 मैच खेले थे. उनके इलाज के लिए फंड भी जुटाया गया था क्योंकि उनकी परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी.

तमिलनाडु के वंदवासी में जन्मे कन्नन ने बैंगलुरू, कोलकाता और चेन्नई की टीमों के लिए भी खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details