दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इतिहास में सबसे लंबा एशियाई चैम्पियंस लीग सत्र शनिवार को होगा समाप्त - एशियाई चैम्पियंस लीग

एशियाई चैम्पियंस लीग का पहला मैच 11 महीने से ज्यादा महीने पहले खेला गया था तथा इसका समापन कतर के दोहा में दक्षिण कोरिया के उल्सान होरांग ई और ईरान के पर्सेपोलिस फुटबॉल क्लब के बीच फाइनल मुकाबले से होगा.

Asian Champions League
Asian Champions League

By

Published : Dec 18, 2020, 7:21 PM IST

दोहा : कोविड-19 से प्रभावित एशियाई चैम्पियंस लीग (एसीएल) शनिवार को समाप्त होगी जो इस फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाला सत्र होगा.

लीग का पहला मैच 11 महीने से ज्यादा महीने पहले खेला गया था तथा इसका समापन कतर के दोहा में दक्षिण कोरिया के उल्सान होरांग ई और ईरान के पर्सेपोलिस फुटबॉल क्लब के बीच फाइनल मुकाबले से होगा.

उल्सान होरांग ई के खिलाड़ी

कोविड-19 वायरस फैलने के कारण टूर्नामेंट मार्च से सितंबर तक निलंबित करना पड़ा था. 2022 विश्व कप मेजबान कतर ने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में टूर्नामेंट के बचे हुए सभी मैचों का आयोजन करने की जिम्मेदारी ली.

नवंबर से उल्सान फुटबॉल क्लब दोहा में ही है, उसने 23 दिन में आठ मैच खेल लिए हैं और इन सभी में जीतकर टूर्नामेंट में रिकॉर्ड भी बनाया.

पिछले दो सत्र में के-लीग खिताब चूकने के बाद उल्सान की निगाहें 2020 का समापन 2012 एशियाई खिताब से करने पर लगी होंगी.

अगर ऐसा होता है तो यह दक्षिण कोरिया का 12वां महाद्वपीय खिताब होगा जो चैम्पियंस लीग में एक रिकॉर्ड होगा. वहीं ईरान 1993 के बाद से चैम्पियन नहीं बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details