दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चीन के 10 शहरों में 16 जून से खेला जाएगा एशिया कप-2023

एशियाई फुटबॉल परिसंघ के महासचिव डाटो विंडसर जॉन ने कहा है कि चीन में होने वाला आगामी संस्करण एशियाई इतिहास में फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा.

By

Published : Jan 7, 2021, 6:49 PM IST

एएफसी एशिया कप
एएफसी एशिया कप

कुआलालम्पुर: एएफसी एशिया कप-2023 16 जून से शुरू होगा और 16 जुलाई तक चीन के 10 शहरों में खेला जाएगा. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) और स्थानीय आयोजक समिति (एलओसी) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की.

एशिया कप का यह 18वां संस्करण इतिहास का सबसे लंबा संस्करण होगा जो 31 दिनों तक चलेगा.

एएफसी के महासचिव डाटो विंडसर जॉन ने कहा, "एएफसी एशिया कप अपने ख्याति के हिसाब से दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. हर संस्करण के बाद यह सभी उम्मीदों को पार कर रहा है और हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि चीन में होने वाला आगामी संस्करण एशियाई इतिहास में फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा."

काराबाओ कप : मैनचेस्टर युनाइटेड को मात देकर मैनचेस्टर सिटी फाइनल में

एलओसी के महासचिव शी कियांग ने कहा, "तारीखों की पुष्टि होने के बाद एलओसी काम सही तरीके से शुरू करेगी. तैयारियों में फुटबॉल स्टेडियमों का निर्माण, आयोजन, समर्थन, वोलेंटियर प्रोग्राम के अलावा कार्यक्रम तय करना भी शामिल है. हम एएफसी के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि एक शानदार टूर्नामेंट का आयोजन कर सकें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details