सैंटियागो :कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के लिए चिली की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में बार्सिलोना के मिडफील्डर अर्तुरो विडाल और मैनचेस्टर युनाइटेड के एलेक्सिस सांचेज को जगह मिली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को चुनी गई 23 सदस्यीय टीम में मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर और पूर्व राष्ट्रीय कप्तान क्लाउडियो ब्रावो को जगह नहीं मिली है. चोट से उबरकर अभ्यास के लिए लौटने के बावजूद ब्रावो को टीम में शामिल नहीं किया गया.
कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के लिए चिली की टीम में मिली इन खिलाड़ियों को जगह - एलेक्सिस सांचेज
कोपा अमेरिका के लिए चिली की टीम में अर्तुरो विडाल और एलेक्सिस सांचेज को जगह मिली है.
![कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के लिए चिली की टीम में मिली इन खिलाड़ियों को जगह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3397323-156-3397323-1558958449051.jpg)
vidal
यह भी पढ़ें- कोपा डेल रे : बार्सिलोना को वेलेंसिया ने फाइनल मैच में हराया
जिन लोगों को टीम में शामिल किया गया है, उनमें टाइगर्स युनाल के विंगर एडवडरे वार्गास, बेसिकतास के मिडफील्डर गैरी मेडेल, बायेर लेवरकुसेन के प्लेमेकर चार्ल्स एरांग्वेज और फेरेनबाक के मौरीसियो इस्ला शामिल हैं.
गोलकीपर के तौर पर गेब्रियल एरिया, ब्रायन कोर्टेस और येर्को उरा को टीम में शामिल किया गया है. कोपा अमेरिका का आयोजन ब्राजील के पांच शहरों मे 14 जून से 17 जुलाई के बीच होगा.