दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जनवरी में खिलाड़ियों को कम करना आर्सेनल की प्राथमिकता : कोच - Skhodran Mustafi

आर्सेनल के मैनेजर मिकेल अर्टेटा ने कहा है कुछ निश्चित जगहों पर हमारे पास जितने खिलाड़ी हैं हम उन्हें कायम नहीं रख सकते. कुछ खिलाड़ियों हैं जिन्हें लोन पर जाना होगा या छोड़ना होगा.

मैनेजर मिकेल अर्टेटा
मैनेजर मिकेल अर्टेटा

By

Published : Jan 1, 2021, 6:53 AM IST

लंदन: इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब आर्सेनल के मैनेजर मिकेल अर्टेटा ने कहा है कि जनवरी ट्रांसफर विंडो के समय टीम की प्राथमिकता खिलाड़ियों को कम करना रहेगी.

मिडफील्डर मेसुट ओजिल का करार 2021 ग्रीष्मकाल में समाप्त हो रहा है. वह प्रीमियर लीग और यूरोपा लीग की टीम में नहीं दिखे हैं.

डिफेंडर स्खोड्रान मुस्तफी और सीड कोलासिनाक ने 2020-21 में लीग में बहुत कम खेला है.

अर्टेटा ने कहा, "कुछ निश्चित जगहों पर हमारे पास जितने खिलाड़ी हैं हम उन्हें कायम नहीं रख सकते. कुछ खिलाड़ियों हैं जिन्हें लोन पर जाना होगा या छोड़ना होगा. यही प्राथमिकता है."

आर्सेनल

उन्होंने कहा, "इसके बाद हम देखेंगे कि जहां हमें जरूरत है वहां हमारे पास पर्याप्त विकल्प हैं या नहीं."

बार्सिलोना के फॉरवर्ड फिलिप कोटिन्हो 10 सप्ताह के लिए बाहर

ऐसी खबरें हैं कि बोस्निया हजेर्गोविना के लेफ्ट बैक कोलासिनाक अपने पुराने क्लब श्लाके में लौट सकते हैं.

इस पर मैनजेर ने कहा, "हमारे पास इस समय टीम में जितने खिलाड़ी हैं वो काफी ज्यादा हैं, लेकिन हम अभी किसी चीज की पुष्टि नहीं कर सकते."

ABOUT THE AUTHOR

...view details