लंदन: इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब आर्सेनल के मैनेजर मिकेल अर्टेटा ने कहा है कि जनवरी ट्रांसफर विंडो के समय टीम की प्राथमिकता खिलाड़ियों को कम करना रहेगी.
मिडफील्डर मेसुट ओजिल का करार 2021 ग्रीष्मकाल में समाप्त हो रहा है. वह प्रीमियर लीग और यूरोपा लीग की टीम में नहीं दिखे हैं.
डिफेंडर स्खोड्रान मुस्तफी और सीड कोलासिनाक ने 2020-21 में लीग में बहुत कम खेला है.
अर्टेटा ने कहा, "कुछ निश्चित जगहों पर हमारे पास जितने खिलाड़ी हैं हम उन्हें कायम नहीं रख सकते. कुछ खिलाड़ियों हैं जिन्हें लोन पर जाना होगा या छोड़ना होगा. यही प्राथमिकता है."