लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन आर्सेनल ने वेम्बले स्टेडियम में खेले गए फाइनल में लिवरपूल को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर कम्युनिटी शील्ड ट्रॉफी जीत ली है.
एफए कप के विजेता आर्सेनल ने मैच शुरू होने के 12 मिनट बाद ही 1-0 की बढ़त बना ली. आर्सेनल के लिए ये गोल पियरे एमरिक एबामेयांग ने किया.
पिछले महीने ही ईपीएल का खिताब जीतने वाली लिवरपूल ने दूसरे हाफ में वापसी की और 73वें मिनट में ताकुमी मिनामीनो के गोल की मदद से मुकाबला बराबरी पर ला दिया.
निर्धारित समय तक मैच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया, जहां आर्सेनल ने लिवरपूल से बाजी मारी ली.
आर्सेनल ने अपनी पिछली एफए कम्युनिटी शील्ड ट्रॉफी साल 2017 में जीती थी. मैनचेस्टर युनाइटेड के बाद गनर्स के नाम से जाने जानी वाली आर्सेनल ने सबसे ज्यादा बार (16) ये खिताब पर कब्जा जमाया है.
इंग्लिश प्रीमियर लीग का 2020-21 सीजन अब 12 सितंबर से शुरू होगा. इस सीजन में लिवरपूल को अपना पहला मैच लीड्स युनाइटेड के साथ खेलना है. इसी दिन आर्सेनल का सामना फुल्हम से होगा.