लंदन : इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल के खिलाड़ी ओजिल और कोलासिनाक पर दो हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर खिलाड़ियों से कार छीनने की कोशिश की है. एक वीडियो फुटेज सामने आई है जिसमें कोलासिनाक, ओजिल की कार में से बाहर निकल रहे हैं और दो लोगों से हाथापाई कर रहे हैं जिनके पास चाकू हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों कार चोर बाइक पर सवार हैं और चेहरे ढके हुए हैं तथा चाकू लेकर धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक वेबसाइट ने चश्मदीदों के हवाले से लिखा कि मोपेड से आए चोरों की गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, ओजिल ने कार से बाहर निकलने के बाद पास ही के तुर्की के एक रेस्टोरेंट में शरण ली. क्लब ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि दोनों खिलाड़ियों से संपर्क किया गया है और दोनों इस समय बिलकुल ठीक हैं. कोलासिनाक ने ओजिल के साथ हंसने की मुद्रा में एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा है, "लगता है कि हम दोनों अच्छे हैं."