दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर्सेनल के खिलाड़ी ओजिल, कोलासिनाक पर कार चोरों ने किया हमला - साद कोलासिनाक

फुटबॉल क्लब आर्सेनल के डिफेंडर साद कोलासिनाक और मिडफील्डर मेसुट ओजिल पर लंदन में दो कार चोरों ने हमला कर उनकी कार छिनने की कोशिश की है.

ozil

By

Published : Jul 27, 2019, 9:44 AM IST

लंदन : इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल के खिलाड़ी ओजिल और कोलासिनाक पर दो हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर खिलाड़ियों से कार छीनने की कोशिश की है. एक वीडियो फुटेज सामने आई है जिसमें कोलासिनाक, ओजिल की कार में से बाहर निकल रहे हैं और दो लोगों से हाथापाई कर रहे हैं जिनके पास चाकू हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों कार चोर बाइक पर सवार हैं और चेहरे ढके हुए हैं तथा चाकू लेकर धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक वेबसाइट ने चश्मदीदों के हवाले से लिखा कि मोपेड से आए चोरों की गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, ओजिल ने कार से बाहर निकलने के बाद पास ही के तुर्की के एक रेस्टोरेंट में शरण ली. क्लब ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि दोनों खिलाड़ियों से संपर्क किया गया है और दोनों इस समय बिलकुल ठीक हैं. कोलासिनाक ने ओजिल के साथ हंसने की मुद्रा में एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा है, "लगता है कि हम दोनों अच्छे हैं."

इरिओनडो को नियुक्त किया गया जमशेदपुर एफसी का मुख्य कोच

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब लंदन में फुटबॉल खिलाड़ी पर हमला हुआ हो. 2016 में वेस्ट हैम युनाइटेड के लिए खेलने वाले एंडी कारोल जब ट्रेनिंग से घर लौट रहे थे तब उन्हें बंदूक से डराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details