दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑबमेयांग के दो गोल से मैनचेस्टर सिटी को हराकर आर्सेनल FA Cup के फाइनल में - Manchester City

एफए कप के सेमीफाइनल मुकाबले में आर्सेनल ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हरा दिया. ऑबमेयांग ने आर्सेनल के लिए 19वें और 71वें मिनट में दो गोल डाले.

आर्सेनल
आर्सेनल

By

Published : Jul 19, 2020, 4:57 PM IST

लंदन: पिएरे-एमरिक ऑबमेयांग के शानदार दो गोलों की मदद से आर्सेनल ने विम्बले स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराकर एफए कप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है.

आर्सेनल की टीम रिकॉर्ड 21वीं बार सेमीफाइनल में पहुंची थी और वो 13 बार ये खिताब अपने नाम कर चुकी है. फाइनल में आर्सेनल का सामना मैनचेस्टर युनाइटेड और चेल्सी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

देखिए वीडियो

आर्सेनल ने मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की और 19वें मिनट में ही ऑबमेयांग के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. मैनचेस्टर सिटी ने इसके बाद वापसी के काफी प्रयास किए, लेकिन वे आर्सेनल की रक्षा पंक्ति को भेद नहीं पाए. पहले हाफ की समाप्ति पर आर्सेनल ने अपनी 1-0 की बढ़त बरकरार रखी.

दूसरे हाफ में मैच के 71वें मिनट में किरेन टर्नी के पास पर ऑबमेयांग ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए आर्सेनल की बढ़त 2-0 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ.

आर्सेनल की टीम को पिछले सात मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसमें प्रीमियर लीग में पिछले दिनों मिली 0-3 की हार भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details