लंदन: आर्सेनल ने यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में सलाविया पराहा को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सप्ताह पहले क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में आर्सेनल और सलाविया के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था लेकिन आर्सेनल ने इस मैच को 4-0 से जीता जिसके बाद अग्रिगेट के आधार पर उसने 5-1 से जीत हासिल की.
इससे पहले, आर्सेनल की ओर से निकोलस पेपे ने 18वें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई.
इसके बाद एलेक्सजांद्रे लाकाजेते ने 21वें मिनट में गोल कर आर्सेनल की बढ़त को 2-0 कर दिया. इसके तीन मिनट बाद ही 24वें मिनट में बुकायो साका के गोल ने आर्सेनल को 3-0 की बढ़त दिला दी.