मुंबई :बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर पर शनिवार को चेल्सी फुटबॉल क्लब ने भरोसा जताया है. कपूर को एफसी ने भारत के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
क्लब के मैनेजर फ्रैंक लैंपर्ड ने कहा,"अर्जुन कपूर को अपने चेल्सी परिवार में शामिल कर हम बेहद खुश हैं. वो प्रतिभाशाली एक्टर हैं और उनका व्यक्तित्व शानदार है. वो क्लब से बेहद प्यार भी करते हैं."
लैंपर्ड ने आगे कहा,"हम अर्जुन के करिश्मे और जुनून को स्क्रीन पर प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि वो हमारे ब्रांड-न्यू डिजिटल फैन-शो, 'आउट ऑफ द ब्लू विद अर्जुन कपूर' को होस्ट करने वाले हैं."
चेल्सी FC ने जताया अर्जुन कपूर पर भरोसा, बनाया भारत के लिए ब्रांड एंबेसडर - बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर
एक्टर अर्जुन कपूर को मशहूर फुटबॉल क्लब चेल्सी ने भारत के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इस बात की जानकारी क्लब के मैनेजर फ्रैंक लैंपर्ड ने दी है.
![चेल्सी FC ने जताया अर्जुन कपूर पर भरोसा, बनाया भारत के लिए ब्रांड एंबेसडर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4808512-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
ARJUN KAPOOR
यह भी पढ़ें- ISL-6 : रविवार से छठे सीजन का आगाज, पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स और ATK आमने-सामने
अर्जुन ने बताया,"मैं पूरे पैशन के साथ क्लब को फॉलो करता हूं. उनकी जीत की खुशी मनाता हूं और जब हारती है तब दुखी होता हूं. बतौर फैन, मुझे ये अधिकार मिलने से बहुत खुशी हो रही है कि मैं दुनिया में इस क्लब को भारत के लिए प्रतिनिधित्व करूंगा."
Last Updated : Oct 20, 2019, 12:04 PM IST