दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जून से पहले अर्जेंटीना में फुटबॉल संभव नहीं : राष्ट्रपति - अल्बटरे फर्नांडीज समाचार

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज ने कहा कि, 'कोरोनावायरस के कारण कुछ गतिविधियां हैं जोकि दूसरों की तुलना में अधिक प्रभावित होंगी. उनमें फुटबॉल, सिनेमा और थिएटर शामिल हैं.'

argentina president
argentina president

By

Published : Apr 5, 2020, 4:40 PM IST

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण देश में सभी तरह की फुटबॉल गतिविधयां रूकी हुई है और जून से पहले शुरू होना संभव नहीं है.

फर्नांडीज ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण अप्रैल और मई तक जारी रह सकता है.

फर्नांडीज ने एक रेडियो से कहा, " कुछ गतिविधियां हैं जोकि दूसरों की तुलना में अधिक प्रभावित होंगी. उनमें फुटबॉल, सिनेमा और थिएटर शामिल हैं."

उन्होंने कहा, "दर्शकों के बिना फुटबॉल कुछ लचीलेपन की अनुमति देता है, लेकिन मई में,मुझे नहीं पता. मई मुझे सबसे खराब महीना लगता है क्योंकि यह तब होता है जब हम रोमांच की उम्मीद करते हैं."

अर्जेंटीना फुटबॉल टीम

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण मार्च से ही अर्जेंटीना में फुटबॉल रूका हुआ है.

पूरी दुनिया में इस समय कोरोनावायरस ने कहर मचाया हुआ है. 1 करोड़ से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है और 65 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है.

अर्जेंटीना में कोरोनावायरस के 1400 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 43 लोग अब तक इससे मारे जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details