रियो डी जनेरियो: अर्जेटीना के पूर्व इंटरनेशनल स्ट्राइकर माउरो बोसेली ने दो साल के साथ के बाद ब्राजीलियाई सेरी ए क्लब कोरिंथियंस को अलविदा कह दिया है. 35 साल के बोसेली का साओ पाउलो के इस क्लब के साथ करार 31 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है. अब वह फ्री एजेंट हो गए हैं और अपनी मर्जी से कोई भी क्लब ज्वाइन कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह अर्जेटीना के ही किसी अन्य क्लब के साथ करार कर सकते हैं या फिर उनके मेक्सिको जाने की सम्भावना है.