अर्जेंटीना की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे लुइस ब्राउन का निधन - लुइस ब्राउन
अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी जोस लुइस ब्राउन का अल्जाइमर बीमारी के कारण निधन हो गया है. लुइस ब्राउन 1986 के विश्व वजेता टीम के सदस्य थे.
luise brown
हैदराबाद :अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1986 के विश्व वजेता टीम के सदस्य जोस लुइस ब्राउन का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. लुइस अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे. वे 62 वर्ष के थे और साथियों के बीच टाटा नाम से प्रचिलित थे.
Last Updated : Sep 26, 2019, 10:26 PM IST