दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Copa America: मेसी को मिला रेड कार्ड लेकिन अर्जेटीना की हुई जीत - रेड कार्ड

कोपा अमेरिका में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में अर्जेटीना ने 2-1 से चिली को हरा दिया.

देखिए वीडियो

By

Published : Jul 7, 2019, 3:32 PM IST

साओ पाउलो: अर्जेटीना ने कोपा अमेरिका में खेले गए एक मुकाबले में चिली को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया.

बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के फॉरवर्ड लियोनल मेसी को इस मैच में उनके करियर का दूसरा रेड कार्ड मिला, जिन्होंने मैच में एक असिस्ट किया.

देखिए वीडियो

मेसी को ये रेड कार्ड 37वें मिनट में विपक्षी टीम के खिलाड़ी गैरी मेडेल के साथ हुई झड़प के बाद मिली.

अर्जेटीना के लिए सर्जियो एग्यूरो ने 12वें जबकि पाउलो डीबाला ने 22वें मिनट में गोल दागा.

लियोनल मेसी

मेसी को उनके करियर में पहला रेड कार्ड 14 साल पहले अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के समय मिला था.

चिली के लिए मैच का एकमात्र गोल अरटुरो विडल ने 59वें मिनट में पेनाल्टी पर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details