रियो:लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराकर राष्ट्रीय टीम का 28 साल में पहला खिताब और इस सुपरस्टार की पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी हासिल की.
अर्जेंटीना का विजयी गोल 22वें मिनट में आया जब रोड्रिगो डी पॉल ने एंजेल डि मारिया को लंबा पास दिया.
फाइनल में मेसी का प्रदर्शन टूर्नामेंट के पिछले मैचों की तरह प्रभावशाली नहीं था, जिस दौरान उन्होंने चार गोल किए और पांच असिस्ट किए थे.
1-0 से जीत दर्ज करने के बाद ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार अपने पुराने दोस्त और बार्सिलोना के साथी मेसी से मिलने आए. साथ ही दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर रियो के मरकाना स्टेडियम में धन्यवाद कहा और मेसी की जीत को और भी यादगार बनाया.
ये भी पढ़ें- कोपा फाइनल: बरसों पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर मैदान पर ताजा करेंगे ब्राजील और अर्जेंटीना
अर्जेंटीना के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी एंजेल डी मारिया ने मैच के बाद कहा, "सच तो ये है कि मैं रो भी नहीं सकता क्योंकि अभी तक मैं इसकी कल्पना नहीं कर पा रहा हूं कि हम कोपा अमेरिका जीत चुके हैं. हमने इसके सपने देखें हैं, हम इसके लिए लड़ें हैं. कई लोगों ने हमारा साथ नहीं दिया, कई ने हमारी आलोचना की लेकिन हम रूके नहीं जब तक हम जीते नहीं. हमने इसे आज की रात जीता. भगवान का शुक्र है जो हमने ये टाइटल जीता जो हम काफी समय से जीतना चाह रहे थे."
एंजेल डी मारिया ने आगे कहा, "ये अकाल्पनिक है. मेसी ने मुझे धन्यवाद कहा, मैंने उसे! उसने मुझसे कहा कि ये फाइनल मेरे नाम रहा. उसने मुझसे कहा कि ये मैच कोपा अमेरिका 2015 फाइनल, कोपा अमेरिका सेनटीनेरियो 2016 फाइनल, वर्ल्ड कप 2014 की भरपाई करेगा जो मैं नहीं खेल सका और आज हमने कर दिखाया. मैं सोचकर हैरन हूं कि अगर मैंने ये सारे फाइनल खेले होते तो क्या होता. ये फुटबॉल है. यहां आपको मौका मिलता है. ये हमारे साथ होना था और ये आज हमारे साथ हुआ."
ये भी पढ़ें- बार्सिलोना के कोच कोमैन को मैसी से नए अनुबंध का भरोसा
एक लंबे इंतजार के बाद अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका की ट्रॉफी उठाई है. मेसी ने अपने इंटरनेशनल करियर में पहली बार अर्जेंटीना के लिए एक ट्रॉफी जीती है इससे पहले वो अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत पाने के चलते कई बार आलोचनाओं का शिकार हुए थे. वहीं इस जीत के साथ उनपर लगा एक दाग मिट गया है. मेसी ने इस टूर्नामेंट में 4 गोल किए और 5 असिस्ट भी किए जिसके चलते वो कोपा अमेरिका के टॉप स्कोरर और गोल्डन बूट के हकदार बन गए हैं.