फार्तोदा (गोवा): मेजबान गोवा एफसी सोमवार को जब जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश पिछले साल के फाइनल में बेंगलुरू से मिली हार का बदला चुकता करने की होगी. दोनों टीमें पिछले साल जब फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थी तो बेंगलुरू ने इंजुरी टाइम में राहुल भेके के बेहतरीन हेडर से किए गए गोल की मदद से खिताब अपने नाम किया था. एफसी गोवा को दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
गोवा के कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा,"फाइनल की हार पीछे छूट चुकी है. मुझे अपने उन खिलाड़ियों पर गर्व है, जिन्होंने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. मुझे उम्मीद है कि अगले मैच में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे जैसा कि हमने फाइनल में किया था. हमें अपने डिफेंस में सुधार करना होगा."
गोवा ने अपने पिछले मैच में दो बार की चैंपियन चेन्नयन एफसी को 3-0 से करारी शिकस्त देकर लीग में शानदार शुरुआत की है. वहीं, बेंगलुरू को अपने पिछले मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के हाथों गोलरहित ड्रा खेलकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा था और टीम को अभी भी पहली जीत की तलाश है.
बेंगलुरू एफसी के कोच कार्लेस कुआड्राट ने कहा,"हमें पता है कि गोवा हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है क्योंकि उनके पास एक शानदार टीम है. वो लंबे समय से एक ही टीम के साथ खेल रहे है. ये एक रोमांचक मैच होगा. ये सीजन की शुरूआती समय है और यहां पर अंक काफी महत्वपूर्ण होंगे, लेकिन सीजन अभी बाकी है."