दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : चिर-प्रतिद्वंद्वी गोवा-बेंगलुरू में होगी कड़ी टक्कर - इंडियन सुपर लीग

इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में पहली बार चिर-प्रतिद्वंद्वी बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा आमने-सामने होंगी.

Arch

By

Published : Oct 27, 2019, 7:05 PM IST

फार्तोदा (गोवा): मेजबान गोवा एफसी सोमवार को जब जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश पिछले साल के फाइनल में बेंगलुरू से मिली हार का बदला चुकता करने की होगी. दोनों टीमें पिछले साल जब फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थी तो बेंगलुरू ने इंजुरी टाइम में राहुल भेके के बेहतरीन हेडर से किए गए गोल की मदद से खिताब अपने नाम किया था. एफसी गोवा को दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

गोवा के कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा,"फाइनल की हार पीछे छूट चुकी है. मुझे अपने उन खिलाड़ियों पर गर्व है, जिन्होंने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. मुझे उम्मीद है कि अगले मैच में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे जैसा कि हमने फाइनल में किया था. हमें अपने डिफेंस में सुधार करना होगा."

बेंगलुरू एफसी

गोवा ने अपने पिछले मैच में दो बार की चैंपियन चेन्नयन एफसी को 3-0 से करारी शिकस्त देकर लीग में शानदार शुरुआत की है. वहीं, बेंगलुरू को अपने पिछले मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के हाथों गोलरहित ड्रा खेलकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा था और टीम को अभी भी पहली जीत की तलाश है.

बेंगलुरू एफसी के कोच कार्लेस कुआड्राट ने कहा,"हमें पता है कि गोवा हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है क्योंकि उनके पास एक शानदार टीम है. वो लंबे समय से एक ही टीम के साथ खेल रहे है. ये एक रोमांचक मैच होगा. ये सीजन की शुरूआती समय है और यहां पर अंक काफी महत्वपूर्ण होंगे, लेकिन सीजन अभी बाकी है."

एफसी गोवा

इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि दोनों क्लबों के बीच होने वाले मैच से आईएसएल में शीर्ष प्रतिस्पर्धा की शुरूआत हुई है. दोनों टीमों ने फुटबॉल की क्वालीटी को नया आयाम दिया है. मैच में गोवा का आक्रमण और बेंगलुरू के डिफेंस के बीच कड़ी टक्कर होगी.

गोवा के कोच लोबेरा की टीम के पास कभी भी गोल करने की क्षमता है क्योंकि उसके पास आईएसएल के ऑल टाइम टॉप स्कोरर फेरान कोरोमिनास, इदु बेदिया, हुगो बौमस और मानवीर सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल है.

लोबेरा ने कहा,"मैं सुधार करना जारी रखना चाहता हूं और दो-तीन साल पहले गोवा और बेंगलुरू में जो अंतर था, वो अब कम हो गया है क्योंकि हमने इसमें सुधार किया है. हमारे लिए यह एक बड़ी चुनौती है क्योंकि मुझे लगता है कि बेंगलुरू लीग की सर्वश्रेष्ठ टीम है."

मेजबान गोवा को बेंगलुरु के तेज आक्रमण के खिलाफ सतर्क रहना होगा क्योंकि उसके खिलाड़ी अहमद जाहू निलंबन के बाद टीम में लौट रहे हैं और टीम में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details