लिस्बन: शुक्रवार को एस्टाडियो दा लूज में खेले गए एफसी बार्सिलोना और बायर्न म्युनिख के बीच चैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनल मुकाबला स्पेनिश टीम के लिए एक बुरे सपने से भी खराब रहा. मुलर, कोटिनियो, पेरिसिच के समागम का परिणाम निकला 8-2 और इसी के साथ बार्सिलोना को अपमानित होना पड़ा.
4-4-2 के स्टार्टिंग लाइन अप के साथ उतरी बार्सिलोना
बारका मैनेजर सेटियन ने इस तरह से टीम को स्थापित किया है जहां 4-4-2 का लाइन अप ही फैशन बन गया है. अतिरिक्त मिडफील्डर के रूप में आर्टुरो विडाल, एंटोनी ग्रीजमैन बेंच पर, जबकि लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज के साथ फॉरवर्ड.
पहले तीन मिनट तक दोनो तरफ से समान खेल देखने को मिला फिर भी बायर्न की ओर से थॉमस मुलर का गोल जर्मन क्लब के लिए एक पुश साबित हुआ.
लेकिन डेविड अल्बा की और से 7वें मिनट पर हुए सेल्फ गोल की मदद से स्कोर को 1-1 से बराबर हो गया. हालांकि वो गोल सुआरेज की किस्मत में होता लेकिन डेविड के खाते में वो जुड़ गया.
बायर्न ने दबाव को झेला और वो वापस आए
एक सेल्फ गोल के बाद बराबरी कर चुकी बायर्न म्युनिख ने दबाव को झेला और बिना कोई समय गवा वापसी करते हुए एक के बाद बार्सिलोना पर प्रेशर बनाते हुए गोल करने की कोशिश की. चैंपियंस लीग के टॉप स्कोरर रोबर्ट लिवेंडोवस्की ने अपना काम करते हुए प्रेशर बनाया.
मेसी की कोशिश नहीं आई काम
शुरूआत से ही बॉल का न मिलना और सुआरेज को जगह देने के कारण शुरूआत के 20 मिनच तक मेसी स्थिर ही न रह सके लेकिन 20 मिनट के बाद मेसी ने अपने गेम को अप करते हुए नोयर के खिलाफ एक गोल अटेम्पट किया लेकिन वो सेफ कर लिया गया.
बार्सिलोना और बायर्न म्युनिख का मैच पहला हाफ: 1-4
1-1 से बराबरी पर आने के बाद बार्सिलोना को सांस लेने का मौका भी नहीं मिला ता कि म्युनिख ने एक के बाद एक 3 गोल और कर दिए. चैंपियंस लीग में ये पहली बार था कि बारका ने शुरुआती 45 मिनटों में चार गोल खा लिए थे.
4-3-3 पर वापस
एटलेटिको मैड्रिड से जुड़ने के बाद ग्रिजमैन टीम से जुड़े लेकिन वो भी कमाल नहीं कर सके और गेम पूरी तरह से म्युनिख के कबजे में चला गया जहां जर्मन क्लब ने 8-2 से बार्सिलोना को चैंपियंस लीग से बाहर का रास्ता दिखा दिया.