तुरिन (इटली): यूवेंटस फुटबॉल क्लब ने चैंपियंस लीग से बाहर होने के बाद शनिवार को टीम के कोच मॉरीजियो सारी को उनके पद से हटा दिया. इसके कुछ घंटों बाद ही एंड्रिया पिरलो को नया हेड कोच नियुक्त किया गया.
इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग का खिताब जीतने के बाद भी सारी को चैंपियंस लीग के अंतिम-16 मैच में लियोन के खिलाफ टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
क्लब की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "क्लब लगातार नौवीं चैंपियनशिप (घरेलू) जीत के साथ यूवेंटस के इतिहास में एक नया पृष्ठ लिखने के लिए कोच को धन्यवाद देना चाहता है."
सारी को बर्खास्त करने के कुछ ही घंटों बाद एंड्रिया पिरलो को दो साल के अनुबंध पर यूवेंटस के नया हेड कोच बनाया गया है.
पिरलो को पिछले महीने ही क्लब के अंडर -23 के मुख्य कोच बनाया गया था. 41 वर्षीय पिरलो के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, जिन्होंने पहले कभी यूथ या सीनियर लेवल पर मैनेज नहीं किया है.