दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमेरिकी टीम चौथी बार बनी विश्व चैंपियन, जीता FIFA विमेंस वर्ल्ड कप

अमेरिका ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन नीदरलैंड्स को 2-0 से मात देकर लगातार दूसरी बार फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.

fifa

By

Published : Jul 7, 2019, 11:42 PM IST

ल्योन :अमेरिका ने नीदरलैंड्स को फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में 2-0 से हराया. ये कुल मिलाकर अमेरिका का ये चौथा विश्व कप खिताब है. इससे पहले, अमेरिका ने 1991, 1999 और 2015 में विश्व कप जीता था. फाइनल मुकाबले में अमेरिका के लिए दिग्गज मेगन रेपिनो और रोज लावेले ने गोल दागे. रेपिनो ने पेनाल्टी जबकि लावेले ने फील्ड गोल किया.

अमेरिकी टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेपिनो को गोल्ड बूट दिया गया, उन्होंने टूर्नामेंट में कुल छह गोल दागे. एलेक्स मॉर्गन ने भी प्रतियोगिता में इतने ही गोल किए लेकिन अधिक समय लेने के कारण उन्हें गोल्डन बूट नहीं मिला.मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. नीदरलैंड्स ने एक योजना के तहत गेंद को नियंत्रण में रखा और अमेरिका को अधिक मौके नहीं दिए. अमेरिका ने कई बार गेंद छीन कर अटैक भी किए, लेकिन उसे 18 गज के बॉक्स के अंदर सफलता नहीं मिली.दूसरा हाफ पूरी तरह से अमेरिका के नाम रहा. नीदरलैंड्स शुरुआत से ही दबाव में नजर आई जिसका लाभ अमेरिका को 61वें मिनट में मिला. 61वें मिनट में स्टार खिलाड़ी मॉर्गन के खिलाफ डच खिलाड़ी ने फाउल किया और अमेरिका को पेनाल्टी मिली.
रोज लावेले
रेपिनो ने बिना कोई गलती किए हुए गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. इसके आठ मिनट बाद, अमेरिका ने एक और अटैक किया. इस बार लावेले को बॉक्स के पास जगह मिली और उन्होंने गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details